Sunday, November 3

आशीष विद्यार्थी पहुचे खेसारी लाल यादव के सेट पर 

बॉलीवुड से लेकर कई अन्य भाषाओ की फिल्मो में अभिनय कर चुके अभिनेता आशीष विद्यार्थी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग के समय सेट पर पहुचे और खेसारी लाल सहित फिल्म से जुड़े सभी लोगो को फिल्म की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाये दी.मकर संक्राति के शुभ दिन के मौके पर मुम्बई के फिल्म सिटी में खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ के आखिरी दिन की शूटिंग की जा रही थी जिसमे फिल्म का स्पेशल सांग शूट किया गया .इस मौके पर अभिनेता आशीष विद्यार्थी सेट पर पहुचे .

कई भाषाओ में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने यह भी कहा की अगर उन्हें कोई अच्छी कहानी मिली तो मैं भी भोजपुरी फिल्म में काम करूँगा .’बाबरी मस्जिद ‘ इस फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे और निर्देशक देव पांडेय है .इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है .