Friday, September 13

All Celebrities Danced On Tunes Of Kashi Amarnath Films Song On  Comedy Show Aired On  &TV

कॉमेडी दंगल में काशी अमरनाथ के लेंस नीला नीला पर झूमे दिग्गज

प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ इस दीपावली पर आगामी 18 अक्टूबर पर रिलीज हो रही है । फ़िल्म की रिलीज की तारीख ज्यों ज्यों निकट आ रही है फ़िल्म को लेकर दर्शको में उत्सुकता बढ़ गई है । यही वजह है कि रविवार को एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो में काशी अमरनाथ के एक गाने की गूंज सुनाई पड़ी । शो के दौरान जानी मानी अभिनेत्री नेहा पेंडसे के परफॉर्मेंस के बाद शो के जज मेगा स्टार रवि किशन स्टेज पर गए और काशी अमरनाथ के गाने लेंस नीला नीला पर परफॉर्म किया । रवि किशन का साथ दिया संगीतकार अनु मलिक और कॉमेडियन भारती ने और सभी प्रतियोगियों ने ।

सबने अपने अपने अंदाज में गाने पर ठुमका लगाया । उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं   संतोष मिश्रा । फ़िल्म में रवि किशन ,  निरहुआ , आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह , अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा व नवोदित सपना गिल व तुषार मुख्य भूमिका में हैं ।     ———Uday Bhagat (PRO)