Friday, September 13

Director – Choregrapher Papu Khanna’s New Hindi Album Launched In Mumbai

आये हैं दूल्हा … लांच

निर्देशक कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना का नया हिंदी एलबम आये हैं दूल्हा दुल्हन ले जाएगा की भव्य लॉंचिंग मुम्बई में हुई । निर्माता अमित अग्रवाल के इस एल्बम में खुद अमित  दो चर्चित अदाकारा निधि झा और ऋचा गुजराती के साथ नजर आ रहे हैं । लॉंचिंग के मौके पर एलबम के सेड सॉन्ग को दिखाया गया जिसकी सभी ने तारीफ की । इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए अमित अग्रवाल ने बताया कि वे बेहतरीन गानो की एक श्रृंखला तैयार कर रहे हैं और हर गाने में फ़िल्म जगत के चर्चित अदाकारा होंगे । निर्देशक पप्पू खन्ना ने बताया कि गाने की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उसकी शूटिंग खूबसूरत लोकेशन पर भव्य तरीके से किया गया है ।

उन खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद किया है दामोदर नायडू ने । उन्होंने आगे बताया कि एलबम में अपनी आवाज दी है रूप कुमार राठौड़ , विनोद राठौड़ , संजीव भिलंङे , शिवा और सोनू ने । एलबम के संगीतकार है प्रदीप जबकि गीतकार हैं नीरज राय । लूलिया के नाम से मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री निधि झा ने बताया कि पप्पू खन्ना ने जब एलबम का कॉन्सेप्ट समझाया तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हो गई थी । पप्पू खन्ना ने बताया कि एलबम के अन्य गानो की शूटिंग जल्द की जाएगी ।

————Uday Bhagat (PRO)