Thursday, December 12

Vijay Gupta and Mohini Ghosh’s Film Babbar shooting In Progress In Mumbai

विजय गुप्ता और मोहिनी घोष की फिल्म़ “बब्बर” की शूटिंग मुंबई हो रहा है
भोजपुरी फिल्म “बब्बर” का रोमांटिक गाना विजय गुप्ता ( नवोदित ) और मोहिनी घोष के ऊपर आज मुंबई के फिल्म सिटी में फिल्माया जा रहा है जिस को डांस मास्टर कनु मुखर्जी बहुत अच्छे से फिल्म के गाने को मोहिनी और विजय के ऊपर फिल्मा रहे है । शहरी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आम आदमी की गर्जन वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म “बब्बर” की अधिकांश शूटिंग लखनऊ में हुई है फिल्म के गाने आज कल मुंबई में किया जा रहा ही ।  फिल्म के निर्देशक चंदन उपाध्याय हैं। उनकी इससे पहले की सुपर हिट फिल्म “आवारा बलम” थी।


भोजपुरी फिल्म “बब्बर” के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया कि ‘आवारा बलम’ की सफलता से उत्साहित अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू इस फिल्म में अपने नए अवतार में नजर आएंगे। नए लुक और अंदाज के लिए वह खासी मेहनत कर रहे हैं। ने कहा कि इस फिल्म को आम गांव की चौधरी, चोली और गोली कहानियों से निकाल कर वह इसे वैश्विक रूप दे रहे हैं। इसमें एक ओर जहां शहरी करप्शन को बिलकुल नए अंदाज में उठाया गया है “बब्बर” फिल्म में विवाह गीत के साथ ही, आइटम नम्बर, रोमांटिक और इमोशनल सांग भी है। खलनायक संजय पाण्डेय फिल्म में डराने के साथ साथ गुदगुदाएंगे भी। फिल्म में तनुश्री और मोहिनी घोष नायिकाएं है। तनुश्री और अरविंद अकेला की जोड़ी “आवारा बलम” फिल्म में पहले ही हिट हो चुकी है। बृजेश त्रिपाठी भी अहम भूमिका में दिखेंगे। फिल्म का मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है। फिल्म के गाने मनोज मतलबी, मुन्ना दुबे, सुमित चंद्रवंशी, अजीत मंडल ने लिखे हैं। “बब्बर” की पटकथा भी चंदन उपाध्याय की है और डायलॉग्स राजेश पाण्डेय ने लिखे हैं। एक्शन फिल्म की जान है जिसे हीरा यादव निर्देशित किया है और छायांकन डी.के. शर्मा कर रहे है।

————–Sanjay Bhushan Patiyala