Thursday, December 5

Harjeet Singh Talwar Appointed As Governor Of Institution Of Rotary Club Mumbai District 3141

इंस्टालेशन ऑफ़ रोटरी क्लब मुंबई डिस्ट्रिक 3141 के गवर्नर के पद पर हरजीत सिंह तलवार की नियुक्ति ।

   

स्मार्ट इंस्टालेशन के प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं नए अध्यक्ष साथ मे चीफ़ गेस्ट शेखर मेहता और रोटरी गवर्नर स्पेशल ऐड हरजीत सिंह आनंद एवं तमाम रोटरी के पदाधिकारी देंगे साथ। २०१९- २०२० के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ मुम्बई डिस्ट्रिक 3141 के गवर्नर के रूप में हरजीत सिंह तलवार की नियुक्ति हुई है ।