Friday, November 8

GLIMPSES OF KALYANJI JANA AND ANKITA BABULKAR’S WEDDING IN MUMBAI

गरीबों का एक्टर से मशहूर डांस मास्टर, एंकर कल्याणजी जाना शादी के बंधन में बंद गया एक्ट्रेस एवं मॉडल अंकिता बाबुलकर के साथ

आप सभी की दुआ से आप सभी के आशीर्वाद से मुंबा देवी माता, महालक्ष्मी माता, सिद्धिविनायक, माउंट मेरी चर्च, मखदूम शाह बाबा, हाजी अली बाबा, जीवदानी माता, मेरे माता पिता,  अष्टमंगल  वेद वर्ल्ड, महाराष्ट्र के राजा श्री छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराष्ट्र के मीठी एवं मेरी माता जी श्री राधे गुरु मा आशीर्वाद से बहुत ही खूबसूरत शादी के फंक्शन समाप्त हुआ

       

*कल्याणजी जाना एवं अंकिता बाबुलकर* दोनों शादी के बंधन में बन गया है अब दोनों परिवार आप एक परिवार में शामिल हो गए, कल्याणजी जाना बहुत खुश नजर आ रहे थे शादी में, कल्याणजी जाना की पूरी फैमिली उनके माता-पिता उनके भाई मिलन जाना साथ में उनकी काफी गेस्ट जैसे फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर, कैमरामैन, पॉलीटिकल लीडर, समाज सेवक, एडवोकेट तमाम लोग वहां पर मौजूद थे, उसके साथ साथ अंकिता बम्बूलकार उनकी पूरी फैमिली के सदस्य उनके माता-पिता उनके भाई अमित और सोनू और उनकी बड़ी बहन शिल्पा एवं  शीतल उनके पूरी परिवार के लोग वहां पर मौजूद थे, वहां पर मेहमान के रूप में जो थे मीरा भयंदर के कांग्रेस के नेता समाज सेवक माझी एमएलसी *हाजी मुजफ्फर हुसैन साहब*  जाने-माने पॉलीटिकल लीडर मुंबई मित्र के संपादक और महाराष्ट्र के ताकतवर कामगार नेता मेरे बड़े भाई धड़क कामगार यूनियन के  चेयरमैन *श्री अभिजीत राणे साहब* कांदिवली ईस्ट समता नगर पुलिस चौकी से एसीपी *श्री सुभाष बेले साहब* बीजेपी के मुंबई उपाध्यक्ष राज्यमंत्री *हाजी हैदर आजम साहब* समाज सेविका *परवीन मोमिन* एडवोकेट *श्री मुरली पेंडेकर* माजी पुलिस ऑफिसर सीनियर समाज सेवक *लक्ष्मण महंगारे साहब* समाजसेवक मेरे बारे भाई हर हर महादेव श्री स्वपनिल शुक्ला साहब, नेरुल के सनशाइन हाई स्कूल के प्रिंसिपल, संचालक *सिरसागर साहब* मीरा रोड के जाने-माने गुरुजी सनी भगवान मंदिर के ट्रस्टी *श्री सुरेश ओझा गुरुजी* मलाड वेस्ट के साईं बाबा मंदिर के ट्रस्टी गुरुजी, मीडिया के सीनियर रिपोर्टर एंड धड़क कामगार यूनियन के मुंबई प्रवक्ता *श्री अरुण गुप्ता* कराटे 5 ब्लैक बेल्ट एंड धड़क कामगार यूनियन के मुंबई उपाध्यक्ष *श्री महेश गुप्ता* फर्स्ट चॉइस फर्नीचर के मालिक *श्री जेनुल राजा* समाज सेवक *श्री फरान मछली वाला* डांस मास्टर *मिलन जाना एवं जीतू* मेरे गुरुजी डांस टीचर *बिजन देवनाथ* एक्टर *प्रशांत मंडल* डायरेक्टर *श्री अशफाक शेख* डायरेक्टर अजहर हुसैन, कॉमेडियन *बी आशीष* बहुत ही प्यारा एंकरिंग किया कॉमेडी किया, में दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ बी आशीष को,कॉमेडियन रफीक शेख उर्फ गुत्थी, कैमरामैन एवं डायरेक्टर कुंदन रोशन, असिस्टेंट कैमरामैन  जयेश सोनकर, बेहतरीन एक्ट्रेस प्रिया गोस्वामी, एक्टर सोनू ,चंदन बिहारी, राजन जैसवाल, मेरे बड़े भाई इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हे *अरविंद भाई*, बहुत ही अच्छे समाज सेवक *हुसैन अंसारी* ओर उनके सुपुत्र *अदनान अंसारी*, आगरा से आए थे बूट के व्यापारी सुरेश चंद, भोपाल से आए थे मेरे बड़े भाई मेरे शुभचिंतक माझी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर *जय भीम वासनिक साहब* और उनकी पूरी परिवार, एक्टर प्रवीण शर्मा, आर्ट डायरेक्टर तालेश्वर, दिल से धन्यवाद *फारुख सिद्दीकी*, धन्यवाद *बॉलीवुड अड्डा* न्यूज़ चैनल उनकी पूरी टीम और *खबर इंडिया* न्यूज़ चैनल उनकी पूरी टीम, जकरिया एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन *जकरिया लकड़ावाला साहब*,दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता समाज सेवक *गौरव शाह*

, उसके साथ साथ फोन पर बधाई  दिया *सांसद श्री गोपाल शेट्टी साहब, सांसद श्री राजन विचारे साहब, माजी मंत्री कांग्रेस के नेता श्री कृपाशंकर सिंह साहब, विधायक हाजी असलम शेख साहब, कैबिनेट मंत्री बांद्रा से विधायक बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष श्री आशीष सेलर साहब, विधायक एवं राज्य मंत्री श्री योगेश सागर साहब, बांद्रा के सीनियर समाज सेवक महाराष्ट्र के वक्त बोर्ड के मेंबर श्री खालिद बाबू कुरेशी साहब, प्रसिद्ध डांस मास्टर  श्री मुदस्सर खान साहब, माझी विधायक श्री रमेश सिंह ठाकुर साहब, विधायक श्री नरेंद्र मेहता साहब, माजी विधायक श्री विनोद घोसालकर साहब, ग्लोबल एडवर्टाइज के मालिक, समाज सेवक, बिजनेसमैन श्री संजीव गुप्ता साहब, फिल्म जगत के सीनियर पर्सन मेरी गुरुजी श्री रमेश मिहिर साहब, विधायक श्री सुनील प्रभु साहब, समाज सेवक श्री आशीष प्रभु गांवकर साहब, समाज सेवक एवं डॉक्टर श्री शांताराम कारांडे साहब, एक्टर एवं कॉमेडियन श्री सुनील पाल साहब, एक्टर हाजी अली खान साहब, एक्टर श्री रमेश गोयल साहब, म्यूजिक डायरेक्टर श्री दामोदर राव साहब, म्यूजिक डायरेक्टर एवं कंपोजर सिंगर श्री दिलीप सेन साहब,एक्टर श्री बीरबल साहब, एक्टर श्री राजा मुराद साहब, एक्टर श्री अभिषेक अवस्थी साहब, एक्टर श्री इकबाल खान साहब* या सब मिलकर बधाई दिया, सभी को दिल से धन्यवाद शादी अच्छा से हो गया आप सभी की दुआ से आशीर्वाद से, आप सभी को दिल से धन्यवाद, लव यू ऑल दुआओं में याद रखना मैं हूं आप सभी के गरीबों के एक्टर कल्याणजी जाना जय हिंद