Pawan Singh, Dimple Singh And Khushi Kakkar’s Song RANGDARI Released On Times Music Bhojpuri
पवन सिंह, डिम्पल सिंह और खुशी कक्कड़ का गाना 'रंगदारी' टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर हुआ रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पॉवर स्टार' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पवन सिंह और क्यूट एक्ट्रेस मधु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फ़िल्म का जब से फर्स्ट लुक आया है तब से उनके फैंस और ऑडियंस का क्रेज देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस फ़िल्म का पवन सिंह और एक्ट्रेस डिम्पल सिंह की मस्त अदाकारी में नया सांग 'रंगदारी' रिलीज किया गया है। जिसे अपने खास अंदाज में पवन सिंह गाकर सबको मस्त कर दिया है और उनकी आवाज सबकी दीवाना बना रही है। उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर खुशी कक्कड़ ने। उनकी जुगलबंदी सुनने में बहुत मधुर लग रही है। बात करें इस गाने के वीडियो की तो इसमें पवन सिंह डैसिंग लुक में कलरफुल शर्ट और आंखों में ...