IAWA मुंबई ने महिला सशक्तिकरण की पेश की नई मिसाल, कैंसर पीड़ितों को समर्पित सौंदर्य प्रतियोगिता करवा कर जीता पंजाब का दिल। मुम्बई कि प्रसिद्ध अभिनेत्री दलजीत कौर ने स्टेज को सम्भला।
मुंबई की NGO इनेवेटिव आर्टिस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन (IAWA) ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिऐ केंसर के खिलाफ अब पंजाब में कदम रखा है । देश-विदेश में प्रसिद्ध IAWA की तरफ से इसी क्रम में कैंसर पीडि़तों को समर्पित मिस एंड मिसेज पंजाब ब्यूटी पैजेंट का आयोजन लुधियाना के होटल फ्रैंडज रिजेंसी में किया गया। IAWA की अध्यक्षा व बॉलीवुड अभिनेत्री डा. दलजीत कौर जो 200 से अधिक टीवी सीरियल व फिल्मों में काम कर चुकी हैं व पंजाब की एंबेसडर डा. तनुजा तनु के संरक्षण में आयोजित इस इवेंट में डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक के अस्वस्थ होने कारण ADC अनीता दर्शी बतौर मुख्यातिथि पधारे । विशेषातिथियों में महिला सशक्तिकरण की शानदार मिसाल पदम् श्री अवार्डी श्रीमती रजनी बैक्टर, चरॉजीत कोर,रामपाल सैनी, शो के मुख्य स्पॉंसर एस्ट्रोवाला के डायरेक्टर आचार्या अनु भुटानी चौहान व डा. मनदीप चौहान के अलावा डा. भुपिंद्र सिं...