Film HUM HUM HAIN Has Become An Entertainment Movie Due To Skillful Direction
कुशल निर्देशन की वजह से फ़िल्म "हम हम हैं” मनोरंजक मूवी बन गई है
फ़िल्म समीक्षा ; “हम हम हैं”
निर्माता ; देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर
रेटिंग्स : 4 स्टार्स
लंबे समय के बाद दर्शकों को थियेटर में हिंदी फिल्म देखने को मिली है। हालांकि कोरोना बीमारी की दहशत के चलते लोग सिनेमाघरों से दूर ही रहना चाह रहे हैं लेकिन इन प्रतिकूल हालात में भी कुछ निर्माता रिस्क लेकर फ़िल्म रिलीज़ कर रहे हैं। फाइव फ्रेंड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म “हम हम हैं” के निर्माता देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर ने हिम्मत दिखाते हुए दर्शकों के लिए फ़िल्म को थियेटर्स में रिलीज़ कर दिया है। उनका मानना है कि किसी को तो पहल करनी ही पड़ेगी और हमें उम्मीद है कि अच्छी फिल्म देखने के लिए दर्शक खतरे उठाकर भी आएंगे।
फिल्म “हम हम हैं” मनोरजंन से भरपूर है
जिसमें नकुल गिल, पेंटाली सेन, सन्दीप यादव, देवेंद्र लाडे, मुस्लिम ...