टीवी, फिल्मों, अल्बम के बाद अब मॉडल ऎक्ट्रेस सृष्टि शर्मा की ओटीटी पे हुई एंट्री
एक बेहद खूबसूरत मॉडल से अभिनेत्री बनी सृष्टि शर्मा अब मनोरजंन जगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ऐड फिल्मों से लेकर फीचर फिल्मों तक, साउथ सिनेमा से लेकर म्यूज़िक वीडियो तक मे उन्होंने अपनी अदाओं और प्रतिभाओं का जादू बिखेरा है। टीवी चैनल पर वह 'काली काली रातें' नाम के सीरियल में नजर आई थीं। यह धारावाहिक डरावनी कहानियों पर आधारित था जिसमें उनकी अदाकारी काबिले तारीफ थी।
अब वह "नरक" से ओटीटी में एंट्री करने जा रही हैं, जिसमे उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है।
बता दें कि 16 सितंबर को जन्म लेने वाली सृष्टि शर्मा दिल्ली की खूबसूरत मॉडल हैं और फिर वह सीरियल करती रहीं। वह एक ऐसी मॉडल हैं जिन्हें बेपनाह सुंदरता और शारीरिक फिटनेस की वजह से पहचाना जाता है। अपने बढ़ते करियर ग्राफ के साथ, सृष्टि शर्मा ने साबित कर दिया है कि वह अपने काम और प्रोफेशन को लेकर बेहद संजीदा हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के ल...