Tuesday, February 11

भोजपुरी में धमाल मचाने को तैयार त्रिशा खान 

कई हिंदी ,बंगाली ,साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लोगो का मनोरंजन कर चुकी बंगाली  बाला त्रिशा खान अब भोजपुरी में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.त्रिशा जल्द ही भोजपुरी की दो बड़ी फिल्मो में अभिनय करते नजर आएगी.सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के ,और बाबरी मस्जिद ‘ इन फिल्मो में त्रिशा अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएगी.2017  में कई भोजपुरी फिल्मो में त्रिशा अभिनय करते नजर आएगी.

trisha-khan