Friday, September 13

गायक आलम राज जल्द फिल्मो में नजर आने वाले है !

इन दिनों बिहार के छपरा से लेकर यूपी के लखनऊ और मुम्बई कर जगह तक हर आम व खास लोगो के जुबान पर छाया हुआ है भोजपुरिया गायक आलम राज ,लोग  मस्ती में गुनगुना रहे है भोजपुरिया लोक गायक आलम राज के गाने को ! मूलतः बिहार  छपरा ( रीलिंग गंज सेमरिया ) के रहने वाले आलम राज को बचपन से ही गायकी का सौख था माता पिता उन्हें डॉक्टर या इंजिनियर बनाना चाहते थे पर इन को तो गायकी का भूत सवार था इस लिए पढ़ाई के समय थोड़ा समय निकाल कर अपने गुरु कमल बास ‘कुँवर’ के साथ कुछ समय बिताया करते थे और गाने का रियाज करते थे आज बिहार ,यूपी ,मुम्बई के हर जगह स्टेज शो के माध्य्म से वो दर्शोको  को अपना गाना सुनाते रहते है !

इन का पहला विडियो आल्म्बम एंगल से ”तू बाड़ू लाजवाब” मार्केट में पहलीबार आईथी जिस का सीडी लगभग  50 लाख से भी ज्यादा बिकी थी ! आलम का आज तक का सबसे ज्याद सुपर हिट गाना ”जाये द जगहे पर जा ता” थी आज इस गाने के माध्य्म से पूरा भोजपुरी फिल्म जगत इन को जानता है ! निर्माता डॉक्टर अरविन्द आनंद के मार्गदर्शन में आठ साल से काम कर रहे है जल्द ही वो भोजपुरी फिल्मो में भी नजर आने वाले है ! खेसारी लाल यादव ,रानी चटर्जी ,मोनलिसा के साथ भी स्टेज शो कर चुके है !