Friday, September 13

Sapna Gill Will be Making Debut With Mega Star Ravi Kishen In Priyanka Chopras Kashi Amarnath

रवि किशन के साथ प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी में लांच हो रही है ये पंजाबी बाला

भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने 15 साल के कैरियर में जहां लगभग 200 फिल्मो में अभिनय किया है वहीं लगभग दो दर्जन से भी अधिक अभिनेत्रियों के लिए लॉंचिंग पैड भी साबित हुए हैं । आज के दौर की नामचीन अभिनेत्री अंजना सिंह , अक्षरा सिंह और संगीता तिवारी ने भी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत रवि किशन के साथ ही कि थी यही नही भोजपुरी के आकर्षण ने जब बॉलीवुड अदाकारा नगमा और भाग्यश्री और दक्षिण की रंभा को अपनी ओर खींचा तो उन्होंने भी अपनी शुरुआत रवि किशन के साथ ही कि । अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है चंडीगढ़ की पंजाबी बाला सपना गिल का । सपना प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ में रवि किशन के अपोजिट हैं । हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमे सपना को रवि किशन के साथ थिरकते दिखाया गया है ।

फ़िल्म में सपना एक डॉक्टर की भूमिका में है जो उद्द्योगपति रवि किशन से प्यार करती है । सपना ने बताया कि एक हार्डकोर पंजाबी लड़की के लिए भोजपुरी फ़िल्म में काम करना ही अपने आप मे एक चेलेंज था वो भी जब सामने रवि किशन जैसे मंझे हुए कलाकार हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है लेकिन पहले दिन ही रवि किशन ने अपने व्यवहार से उन्हें सहज कर दिया । उन्होंने ना सिर्फ अभिनय बल्कि भोजपुरी में संवाद अदायगी और भोजपुरी बोलने का अंदाज़ भी सिखाया । सपना ने बताया की हर फिल्म में एक कलाकार या तकनीशियन को लांच करने की अपनी परंपरा के तहत जब प्रियंका चोपड़ा की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स ने ऑडिशन के बाद उन्हें अपनी फिल्म में सिलेक्ट किया तब वह काफी घबराई हुई थी लेकिन शूटिंग के दौरान पहले दिन ही वह सहज हो गई और अब तो पूरा यूनिट उन्हें अपने घर जैसा माहौल प्रदान करता है । उल्लेखनीय है कि काशी अमरनाथ का निर्माण पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा व डॉ नेहा शांडिल्य ने किया है जबकि फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा । काशी अमरनाथ में रवि किशन और सपना गिल की जोड़ी के साथ भोजपुरी फिल्मो में हिट का पर्याय बन चुके जुबली स्टार निरहुआ और लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की जोड़ी है । काशी अमरनाथ दिवाली पर रिलीज हो रही है ।  —–Uday Bhagat (PRO)