Tuesday, September 17

Mega Star Ravi Kishens Mukabaaz Being Shown In Maimi Film Festival

मामी फेस्टिवल में रवि किशन की मुक्काबाज

मामी फ़िल्म फेस्टिवल में मेगा स्टार रवि किशन की फ़िल्म मुक्कबाज दिखाई जा रही है ।  उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को रिलीज हो रही मुक्काबाज का प्रदर्शन कांस फेस्टिवल में किया गया था जहां लोगो ने फ़िल्म की काफी तारीफ की थी ।

निर्देशक अनुराग कश्यप की  मुक्काबाज में रवि किशन एक दलित बॉक्सर की भूमिका में हैं । मामी फ़िल्म फेस्टिवल में मुक्काबाज ओपनिंग फ़िल्म है । मुम्बई के लिबर्टी थियेटर में देश विदेश की 200 से भी अधिक फिल्मे दिखाई जाएगी ।—–Uday Bhagat (PRO)