Friday, September 13

Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi & Haji Ebrahim Shaikh bhaijaan flagged of 1st flight for Haj Pilgrims

Exclusive News By Fame Media

Al-Haj Ebrahim Gulamnabi (Bhaijaan), Member of Haj Committee of India, Welcomed Haj Pilgrims for 1 flight of HCOI’ PROGRAM.

Al-Haj Ebrahim Gulam Nabi Shaikh (Bhaijaan), Ex Chairman Maharashtra State Haj Committee invites Welcomes 1st Pilgrims for Haj on the first flight of HCOI program. Today on 29th July 2018. At Chhatrapati Shivaji International Airport, Sahar, P9 Parking.

Chief Guest Hon. Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minister of India, Hon Vinod Tawde, Hon Adv Ashish Shelar, along with many dignatories from Maharashtra Assembly and Lok sabha members.

Hon. Saad Zafer S. Algarny (Council General of KSA), Hon. M.M Shaikh (Chaiman Wakf Board Member of MSHC),Hon. Hussain Dalwai (MP, Chairman Sub Committee Aircharter), Hon. Mumbai Mayor Vishwanath Mahadeshwar, Hon. Kripashankar Singh (Ex Minister), Hon.Mohd Arif Naseem Khan (MLA, Ex Minister), Hon. Jina Shaikh (Hon. VP HCOI), Shri Hasmat Parkar (Superintendent Aircharter), Rida Rashid (Bjp mahila president) welcomed the Pilgrims on this 1st flight, the pilgrims were given a dua book which consists all the duas of  Haj. The pilgrims were greeted with flowers and Ja namaaz.

On this great occasion Mr.Mukhtar Abbas Naqvi (Union Minister of Minority (GOI) adressed to the Haj Pilgrimage, “he said it is a historical haj Pilgrimage of 2018 without subsidy Indians will perform haj”. This year 1,75,000 Indian Haji will perform haj at holy place of Mecca. With the great efforts of Hon. PM Narendra Modi the Haj quota has increased by 40,000 in the last two years.

There is no effective impact of GST on haji since the cost is minimum and also assured that hajis can go via ship from 2019. Our Hon. Minister Nitin Gadkare also said that he will make two separate ships for haj Pilgrimage by 2019.

Ibrahim bhaijaan (Member of Central Haj Committee) demanded to withdraw the Gst and increase Haj Quota for  Maharashtra.

यूनियन मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी एवं हाज़ी इब्राहिम शेख भाईजान ने हज के लिए प्रस्थान करने वाले प्रथम विमान को रवाना किया।

यूनियन मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी और अल-हज इब्राहिम गुलामनबी (भाईजान), इंडिया के हज कमेटी के सदस्य, ने हज के लिए जाने वाले प्रथम जहाज़ के यात्रियों का स्वागत किया।

अल-हज इब्राहिम गुलाम नबी शेख (भाईजान), महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के एक्स चेयरमैन, ने आज दिनाँक २९ जुलाई २०१८ को, सुबह ७.३० बजे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहार से हज के लिए रवाना होने वाले प्रथम जहाज के यात्रियों का स्वागत किया।

प्रमुख अतिथि माननीय मुख्तार अब्बास नकवी, माननीय विनोद तावड़े, माननीय आशीष शेलार, और महाराष्ट्र सरकार एवं लोकसभा के कई सदस्य मौजूद थे।

ज़नाब साद ज़फर एस अलगरनी (के एस ए के कॉउंसिल जनरल), वक्फ बोर्ड़ के चेयरमैन और एम एस एच सी के सदस्य ज़नाब एम एम शेख, सांसद ज़नाब हुसैन दलवई, मुम्बई के मेयर ज़नाब विश्वनाथ महादेश्वर, ज़नाब कृपाशंकर सिंह, ज़नाब मोहम्मद आरिफ नसीम खान (दोंनो भूतपूर्व विधायक), ज़नाब जीना शेख (एच सी ओ आई के वी पी), श्री हस्मत पारकर ने हज यात्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें हज के दुआओं से संबंधित दुआ की किताब सौंपी। हज यात्रियों का स्वागत फूलो और जा नमाज़ से किया।

इस अवसर पर यूनियन मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा “यह एक ऐतिहासिक पल है, जब इस साल पहली बार हज यात्रा बिना सब्सिडी के संपन्न हो रही है”। इस साल १,७५,००० हाज़ी हिंदुस्तान से पाक मक्का में हज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो सालों में हज का कोटा ४०,००० बढ़ाया।

हज यात्रा पर जी एस टी का कोई असर नहीं पड़ा है, कम से कम खर्च पर लोग हज कर सके, ऐसी व्यवस्था की गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले साल २०१९ में दो अलग अलग पानी के जहाजों से हज यात्रा सम्भव होगी।

इब्राहिम भाईजान (सेन्ट्रल हज कमेटी के सदस्य), ने जी एस टी को हटाने की एवं महाराष्ट्र में हज कोटा बढ़ाने की सिफारिश की।

Wasim Siddique (Fame Media)