Friday, November 8

SEHER – Grand Launching of Music Video by Ashar Anis Khan

Exclusive News By Fame Media

A grand function was organised for launch of music video “SEHER” by Ashar Anis Khan & Zee Music Co, at ‘The View’. SEHER music was appreciated by all guest’s and media present on the occasion.

Main lead Salman Shaikh, who is already popular as a anchor and actor in TV Serials like ‘Aarambh – Kuch rang pyar ke aise bhi, etc’ was appreciated by everyone present.

Guest’s Sunil Pal entertained all the guests with his hillorious comment’s, Ali Khan (actor & politician) , Mandar Deshpande (Playback Singer) Prashant Pandey (Etv Bharat Ent.)Vikalp Mehta aka Akshay Kumar, gave their best wishes.

       

It is a Sifar Production presentation, where cast Salman Shaikh & Rashmi Rekha Ray, along with producer Ashar Anis Khan of Sifar Productions, Director Dipanshu Saini, DOP Vinod Chabbra, editor Meraj Ali, Himanshu Tiwari Di & Colurest Amit Mishra, prod. head Amit Kumat, art director Swarup Das and A.D Sumit Raj were present.

प्रतिभावान कंपोजर और गायक अशर का “सहर” लॉन्च।

संगीत की दुनिया में एक बार फिर एक नया नाम उभरकर सामने आया है। इस नए टैलेंटेड सिंगर का नाम अशर अनीस खान है और उनकी नई म्यूजिक वीडियो “सहर” का निर्माण ‘सिफ़र प्रोडक्शन’ ने किया है जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। वीडियो में एक्टर मॉडल सलमान शेख और रश्मि रेखा राय की जोड़ी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएगी।

अभी हाल ही में “सहर” का वीडियो ‘द व्यू’ थिएटर अंधेरी में दिखाया गया, जहाँ उपस्थित मेहमान अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील पाल, अली खान और ‘ब्लू फ्रॉग’ एंड ‘ट्रू स्कूल ऑफ म्यूजिक’ के को-ऑनर नितिन चांदी ने अशर की आवाज़ की भरपूर तारीफ किये, गायक मंदार देशपांडे, ई टीवी भारत के प्रशांत पांडेय और विकल्प मेहता उर्फ अक्षय कुमार ने भी इनकी सराहना की।

सुनील पाल ने कहा कि “सहर” अलबम के जरिये अशर का स्वर हर शहर में सुनाई देगा।

अशर ने बताया कि जब मैं गायकी मैंने अपनी रुचि के बारे में  अपनी माँ को बताया तो वह पूछ बैठी कि सिंगर बनकर क्या करोगे। और मेरे माता पिता ने मेरी भावना की कद्र की और मैंने संगीत का विधिवत प्रशिक्षण ग्रहण किया। उनके ही आशीर्वाद के परिणामस्वरूप अब “सहर” एक बड़ी संगीत कंपनी द्वारा रिलीज होने जा रही है।

यह सिफर प्रोडक्शन की प्रस्तुति है, निर्देशक दीपांशु सैनी, कैमरा विनोद छाबड़ा, संपादक मेराज़ अली व हिमांशु तिवारी, कलर अमित मिश्रा, प्रोडक्शन हेड अमित कुमार और कला निर्देशक स्वरूप दस एवं ए डी सुमित राज हैं।

— Wasim Siddique(Fame Media)