हिन्दी फ़िल्म “समय के साथ” का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रही है बधाइयां
कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है। रुपहले परदे पर ऑडियंस का फ़िल्म के माध्यम से फुल एंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ उनमें संदेश देने व जागरूक करने का प्रयास भी किया जाता है। जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण सदैव होता रहे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर ए4 फ़िल्म स्टूडियोज प्रस्तुत हिन्दी फीचर फिल्म "समय के साथ" का निर्माण किया गया है। इस फिल्म का हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी किया गया और साथ ही इस फ़िल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया। फिल्म "समय के साथ" का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च के समय फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी आये हुए अतिथियों ने फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी फ़िल्म की सफलता की कामना की।
उल्लेखनीय है कि ए4 फ़िल्म स्टूडियोज बैनर के तले निर्मित की गई हिन्दी फिल्म समय के साथ के निर्माता व लेखक अंसद कुमार हैं। निर्देश...