संगीतकार दिलीप सेन ने अमरीका के सिंगर सूर्या कुमार दास की आवाज़ में मेलोडियस गाने रिकॉर्ड किए
मुंबई में स्थित दिलीप सेन स्टूडियो में संगीतकार दिलीप सेन ने काफी मेलोडियस गीत अमेरिका के सिंगर सूर्या कुमार दास की आवाज में रिकॉर्ड किया. इसके गीतकार एम प्रकाश हैं।
संगीतकार दिलीप सेन ने इस अवसर पर कहा कि सिंगर सूर्या कुमार दास की वर्षों से तमन्ना थी और अब ईश्वर ने उनकी यह तमन्ना पूरी की। सूर्या दास जी 1993 से चाहते थे कि हम साथ काम करें। जब इनका फोन मुझे अमेरिका से आया तो मैंने इनको कहा कि हम अल्बम तो बनाएंगे ही, आप म्यूज़िक बैंक तय्यार करें। जिसमे हर मूड के गाने हों। फिर हमने कई गाने बनाए हैं इस म्यूज़िक बैंक में पलक मुछाल, साधना सरगम और अनुराधा जी की आवाज़ में भी गाने हैं। रोमांटिक, सैड सांग, छेड़छाड़ वाले गीत और सूफी सांग भी बनाए हैं।
सूर्या कुमार दास अमेरिका से इन खास गीतों के लिए आए। इन गीतों में आपको दिलीप सेन समीर सेन का स्टाइल स्प्ष्ट रूप से नजर आएगा। 2022 के यह गाने सदाबहार होन...