Tuesday, September 10

The Premiere Of The Film Kunwarpur, Held On August 8, At Cinepolis Cinema, Film Made Under The Banner Of Avinash Film And Maxon Battery

8 अगस्त को मुंबई में सिनेपोलिस सिनेमाघर में अविनाश फिल्म और मैक्सन बैटरी के बैनर तले बनी फिल्म कुंवारापुर का प्रीमियर में रखा गया

8 अगस्त को मुंबई में सिनेपोलिस सिनेमाघर में अविनाश फिल्म और मैक्सन बैटरी के बैनर तले बनी फिल्म कुंवारापुर का प्रीमियर में रखा गया , इस अवसर पर फिल्म के निर्माता लक्ष्मण बरखा रितेश पारीक विपुल मेहता जी, फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी अन्नपूर्णा द्विवेदी गरिमा अग्रवाल उर्मिला शर्मा  श्रेयानवी

काशीद फिल्म के कैमरा में नदीम अंसारी एडिटर अब्दुल खान के साथ साथी टेक्नीशियन मीडिया के लोगों लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीन रखी गई यह फिल्म हास्य सब भरपूर है उसकी शूटिंग पूरी सतना के पास की गई है और 9 अगस्त से यह फिल्म पूरे मध्यप्रदेश में दिखाई जा रही है के साथ मुंबई में भी रिलीज हो रही, है फिल्म का निर्देशक लेखक राजेंद्र राठौड़ है यह उनकी पहली फिल्म है जो थियेटर रिलीज है कुंवारा पूरा फिल्म में बॉलीवुड के प्रख्यात असरानी जी विक्रम कोचर बघेलखंड के नवीन तिवारी प्रतीक मिश्रा अंशुल गर्ग ने काम किया है । निदेशक राजेंद्र राठौड़ पूरे 50 से ज्यादा विज्ञापन फिल्में बना चुके हैं और उनकी वेब सीरीज शादी में सियापा एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है।

       

8 अगस्त को मुंबई में सिनेपोलिस सिनेमाघर में अविनाश फिल्म और मैक्सन बैटरी के बैनर तले बनी फिल्म कुंवारापुर का प्रीमियर में रखा गया