अभिनेत्री सोनिया शर्मा की फिल्म “अधूरा ख़्वाब” को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान, हुए सपने पूरे
बदलाव कभी आसान नहीं होते। ये नामुमकिन भी नहीं है। न्यूज़ चैनल की एंकर से लेकर टीवी सीरियल्स (विघ्नहर्ता गणेश, वीर शिवाजी मुख्य भूमिका में, कभी कभी इत्तेफ़ाक से, और हाल ही में "तेनालीराम") में अभिनय करने, म्यूज़िक वीडियो एल्बम और फिल्मों में अभिनय करने (हाल ही में मुख्य भूमिका में) तक, ज़िंदादिल और बेहद प्रतिभाशाली सोनिया शर्मा ने मानो एक पूरा चक्र पूरा कर लिया है!
अब उनकी नई फिल्म, अधूरा ख़्वाब (जिसमें वह पूर्व टीवी स्टार अली मर्चेंट के साथ मुख्य नायिका हैं) की दिल को छू लेने वाली खबर आ रही है। इस फिल्म का निर्माण फैज़ुद्दीन सिद्दीकी (बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई) और सबा सिद्दीकी ने किया है और निर्देशन पूर्व सुपरमॉडल और अभिनेता शादाब खान ने किया है। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियाँ बटोर रही है। इस उत्कृष्ट फिल्म को न केवल विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न प्...