आदिदेव एंटरटेनमेंट व शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ की शूटिंग शुरू
आदिदेव एंटरटेनमेंट व शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. प्रस्तुत फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी और फिल्म निर्माता कृष्णा ज. हलवाई द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म 'प्रोडक्शन नं०1' शुभ मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजा, अर्चना करके उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के महाराजगंज में फिल्म 'प्रोडक्शन नं०1' की शूटिंग भव्य पैमाने पर शुरू कर दी गई है। इस शुभ अवसर पर खासमखास विशिष्ट अतिथियों सहित फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार सहित फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद थे। फ़िल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न होने और शूटिंग शुरू होने पर सभी ने एक दूसरे को शुभकामना और बधाई दिया।
गौरतलब है कि आदिदेव एंटरटेनमेंट व शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. प्रस्तुत फिल्म 'प्रोडक्शन नं०1' के निर्माता कृष्णा ज. हलवाई हैं, मनोरंजन से भरपूर संदेशपरक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान निर्द...