Friday, September 13

Vikas Singh Birapan Birhday Celebration Videos Of Viral On Social Media

बिरप्पन को लगा  बधाइयों का तांता

भोजपुरी शो जगत में बड़ा नाम और शोहरत हासिल कर चुके अभिनेता, सी सी एल में भोजपुरी दबंग टीम के मैनेजर विकास सिंह बिरप्पन के लिए इस साल का जन्मदिन खास रहा । सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर उन्हें बधाई देने वालो में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव तो रहे ही उनके अलावा स्टेज की जान कही जाने वाली सपना चौधरी , सुपर अदाकारा अक्षरा सिंह , अनारा गुप्ता , बताशा चाचा मनोज टाईगर सहित कई नामचीन लोगो ने बधाई दी । इसके अलावा सुबह से ही कई नामचीन लोगो ने विकास सिंह बिरप्पन को बधाई दी । यही नही बॉबी देओल , सुनील शेट्टी , सोहेल खान , राखी सावंत ,  रवि किशन , निरहुआ , अरविंद अकेला कल्लू जैसे बड़े सितारों ने भी उन्हें मैसेज कर के बधाई दी है ।

इधर , विकास सिंह बिरप्पन ने अपने जन्मदिन का केक अपनी पत्नी व बच्चो के साथ काटा । इतनी भारी संख्या में नामचीन लोगो द्वारा मिले बधाई से अभिभूत  विकास सिंह बिरप्पन ने सबका आभार प्रकट किया है।  आपको बता दें कि बिरप्पन ने हाल में ही कोलकाता में एक भव्य भोजपुरी अवार्ड शो आयोजित कर काफी चर्चा बटोरी है ।

——-Uday Bhagat (PRO)