Friday, September 13

Actor Raja In Beti Bachao Beti Padhao

Exclusive News by Fame Media

Actor Raja Kumar Hindustani, has been signed for a TV Commercial Advt  ” Beti Bachao Beti Padhao”. It is a Government advertisement for awareness on ‘Women Empowerment’ under the banner of Red One Entertaintment Ltd, produced by Red One Entertaintment Ltd , written and directed by Arhan Akhtar, co- produced by Virendra Pratab Yadav, music by Sahil Rehan, lyrics by Arhan Akhtar, Dop is Akram Khan.

Mushtaq Khan, Riva Arora Saniya Mir, Harshita Sharma, Aira Khan are playing pivotal role along with others in this commercial film. The Anchor part will done by actor, singer and politician Manoj Tiwari, shoot will start from 21st October 2018.

 

एक्टर राजा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” से जुड़े।

एक्टर राजा कुमार हिंदुस्तानी, टीवी के कमर्शियल विज्ञापन “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के लिए अनुभन्दित हुए। यह  महिला सशक्तिकरण के लिए एक सरकारी जागरूक अभियान है, जिसका निर्माण ‘रेड वन एंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले हो रहा है। इसके निर्माता भी रेड वन एंटरटेनमेंट लिमिटेड ही हैं, लेखन व निर्देशन अरहान अख्तर का है, सह निर्माता वीरेंद्र प्रताप यादव  हैं, संगीत साहिल रेहान, गीत अरहान अख्तर एवं कैमरा अकरम खान का है।

एक्टर मुश्ताक़ खान, रीवा अरोड़ा, सानिया मीर, हर्षिता शर्मा, आईरा  खान  इस कमर्शियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही कई अन्य कलाकार नज़र आएंगे। इसके एंकर की भूमिका में एक्टर, गायक व राजनीतिज्ञ मनोज तिवारी हैं, २१ ऑक्टोबर २०१८, से इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में  प्रारम्भ होगी।

——-Wasim Siddique(Fame Media)