Prince Naveed Khan’s New Hindi Music Video Humsafar Poster Release Concluded
प्रिंस नावेद खान का नया हिंदी म्यूजिक वीडियो "हमसफर" का पोस्टर रिलीज संपन्न
पिछले दिनों मायानगरी मुंबई में हिंदी म्यूजिक वीडियो "हमसफ़र" का पोस्टर रिलीज धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर म्यूजिक वीडियो के अभिनेता प्रिंस नावेद खान,अभिनेत्री प्रियंका शर्मा,निर्माता अर्जुन शंकला,मनोज कुमार व दानिश के साथ-साथ "हमसफर" की पूरी टीम मौजूद थी ।
इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए म्यूजिक वीडियो के अभिनेता प्रिंस नावेद खान ने बताया कि मैं लगातार बॉलीवुड में एक के बाद अच्छे प्रोजेक्ट के साथ आ रहा हूं, इसके पहले जी म्यूजिक से रिलीज म्यूजिक वीडियो "सुन ले जरा" में दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, हमारे आने वाली म्यूजिक वीडियो "हमसफर" मेरे दिल के बेहद करीब है इसका मुख्य वजह इसका कर्णप्रिय संगीत व गीत है,उन्होंने बताया कि बहुत जल्द वो बतौर अभिनेता कुछ हिंदी फिल्म भी लेकर आ रहे हैं जिसका प्री प्...