Post Production Of Feature Film NETUA Concluded
फीचर फिल्म "नेटुआ" का पोस्ट प्रोडक्शन संपन्न
बहुभाषीय फीचर फिल्म "नेटुआ" का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुआ उक्त जानकारी फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रेम सागर सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि फिल्म हमारी परिकल्पना से भी बहुत अच्छी बनी है,निश्चित रूप से फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी ।
फिल्म की शूटिंग दिल्ली के विभिन्न लोकेशन पर की गई है निर्देशक सागर सिंह ने दावा किया कि लोकनर्तको के इस पहलू को शायद ही बॉलीवुड के कोई भी फिल्मकार ने पहले दिखाने का प्रयास किया हो
फिल्म के निर्देशक ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि किसी जमाने में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेई जी भी "नेटुआ" नाटक के माध्यम से लोकनर्तको की समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है जिसके लिए उन्हें जनमानस का अपार प्यार व प्रशंसा मिल चुका ह...