टुनटुन यादव, नेहा राज के भोजपुरी सांग ‘चली जब सिक्सर के गोली’ पर प्राची सिंह ने लूट लिया महफ़िल
भोजपुरी के स्टार सिंगर एक्टर टुनटुन यादव इन दिनों अपने गानों को लेकर काफी चर्चा में हैं तो वहीं पॉपुलर सिंगर नेहा राज भी अपनी आवाज का जादू चला रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस प्राची सिंह भी अपनी अदाकारी व खूबसूरती से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एवरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने धमाकेदार बवाल 'चली जब सिक्सर के गोली' लेकर आई है। जिसे सिंगर एक्टर टुनटुन यादव और पॉपुलर सिंगर नेहा राज ने गाया है। उनकी जुगलबंदी काफी कर्णप्रिय व मधुर है। इसके वीडियो में हॉट लुक में जानलेवा डांस करके एक्ट्रेस प्राची सिंह हर किसी दिल लूट रही हैं। टुनटुन यादव का रोबीला रुआब और प्राची सिंह का हॉट डांस मोमेंट गाने को बेहतरीन बना रहा है। इस गाने को म्यूजिक और लिरिक्स बहुत प्यारा बनाया गया है। इस गाने का बोल आसानी से जुबान पर आने वाला है। गाने का पिक्चराइजेशन काफी खर्चीला दिख रहा है। बेहतरीन सेट बनाकर बिग लेवल पर इस गाने का...